BJP नेता Banshidhar Bhagat के बिगड़े बोल, हिंदू देवी-देवताओं पर की टिप्पणी | वनइंडिया हिंदी *News

2022-10-12 2,185

उत्तराखंड(Uttarakhand) में बीजेपी के विधायक बंशीधर भगत (BJP MLA Banshidhar Bhagat) का एक विवादास्पद बयान सामने आया है, जिसमें वह हिंदू देवी-देवताओं अजीबो गरीब टिप्पणी करते नजर आए, . इंटरनेशल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने मां सरस्वती और मां दुर्गा को लेकर उनकी जुबान फिसल गई.हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने महिलाओं और छात्राओं के सामने कह डाला कि जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ. शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ. धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ.

#Uttarakhand #BanshiDharBhagat

Haldwani, BJP MLA Banshidhar Bhagat, controversial words on Saraswati, Laxmi, Durga, bansidhar bhagat controversial statement on maa saraswati, who is bansidhar bhagat, bansidhar bhagat ne maa saraswati par kya kaha, international day of girl child,MLA from Kaladhungi, controversial statement of Banshidhar Bhagat, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़